मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविधालय के मदन मोहन मालवीय ऑडिटोरियम में नेत्रकुंभ का किया उद्घाटन

March 14, 2021 | samvaad365

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे , जहां सबसे पहले सीएम  ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविधालय के मदन मोहन मालवीय ऑडिटोरियम में नेत्रकुंभ के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे.

नेत्रकुंभ सक्षम संस्था की ओर से आयोजित किया जा रहा है। आज तीसरे शिविर का उद्घाटन हुआ है,शिविर में संतों और श्रद्धालुओं के निशुल्क जांच के बाद चश्मा दिया जाएगा, शिविर कुंभ कार्यकाल के दौरान 11  मार्च से 27 अप्रेल तक चलेगा,नेत्र कुंभ के माध्यम से महाकुंभ में पहुंचने वाले तमाम श्रद्धालु जन, तीर्थयात्री एवं जरूरतमंद लोगों का नेत्र प्रशिक्षण किया जाएगा। इस दौरान किसी भी श्रद्धालु की आंखों को यदि सर्जरी की आवश्यकता होगी तो सर्जरी के लिए उसे उसी के निकटवर्ती राज्य के अस्पताल को हस्तान्तरित करा जाएगा,आज के कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, जूना पीठाधीश्व अवधेशानन्द गिरी, अखिल भारतीय आखड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी, आचार्य बालकृष्ण, माता मंगला और सक्षम के आयोजक शामिल रहे, नेत्रकुंभ का आयोजन सक्षम संस्था की ओर से किया जा रहा है,सक्षम की ओर से सात जगहों पर नेत्र शिविर लगाए जाने हैं.

वहीं मुख्यंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा नेत्र कुम्भ में उपस्थित होने का उन्हें सोभाग्य प्राप्त हुआ है. यह अपने आप में ऐतिहासिक है. सभी भाव को लेकर चलने वाले भारतीयों को यह इस नेत्रकुंभ में देखने को मिला की संस्था के द्वारा उन दिव्यांगों को उपकरण देने का जो काम कर रहे हे उनको मेरा बहुत बहुत साधुवाद है और सभी का धन्यवाद भी किया.

कुम्भ पर मुख्यमंत्री ने बताया की यह जो कुम्भमेला है उसका भी लाभ हम लेंगे. कुम्भ भव्य दिव्या बने उसके लिए हमारी तैयारी है.
(संवाद 365/ नरेश तोमर)
59271

You may also like