पौड़ी- इंटरनेट सेवा न होने के चलते क्षेत्रवासी परेशान

May 6, 2022 | samvaad365

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट डिजीटल इंडिया के माध्यम से हर गांव इंटरनेट से जोड़ना है जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्र हर कोने तक सरकार की योजनाओं का लाभ सबको मिल सकें।

पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा के अन्तर्गत द्वारीखाल ब्लॉक सभागार में इंटरनेट सेवा न होने के चलते क्षेत्रवासी खासे दिक्कतों सामना करना पड़ता है। वहीं द्वारीखाल डाकघर व स्टैट बैंक में इंटरनेट सेवा न होने के चलते लोगों की भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। द्वारीखाल डाक घर में इट इस की सेवा बाधित होने के चलते लोगों डाकघर से सम्भद्धित कामों के लिए 45 किमी दूर जहरीखाल जाना पड़ रहा है। वहीं स्टैट बैंक में भी बार बार इंटरनेट बाधित होने से बृध पेंशनरों को बैंक के कई चक्कर लगाने के बाद भी कैश नहीं मिल पा रहा है।

संवाद 365, भगवान सिंह

यह भी पढ़ें-टिहरी- स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन पर चंबा नगर पालिका को 10 लाख का अनुदान

75456

You may also like