Shocking Footage: Instagram Reel बनाते वक्त युवक को ट्रेन ने मारी टक्कर

September 5, 2022 | samvaad365

तेलंगाना के हनमकोंडा जिले से चौंका देने वाली तस्वीर सामने आई है. बीते रविवार को वाडेपल्ली टैंक स्थित काजीपेट रेलवे स्टेशन (Kazipet Railway Station) के पास रेलवे ट्रैक पर लड़का वीडियो की शूट कर रहा था. इसी दौरान ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अक्षय राज की उम्र 17 साल है, जो इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष का छात्र है. घटना के बाद उसे एम्बुलेंस में रेलवे पुलिस द्वारा सरकारी एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. बाद में उनके रिश्तेदारों द्वारा एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. डॉक्टरों ने कहा कि उसके पैर में भी फ्रैक्चर है और चेहरे पर भी चोटें आई हैं. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि अक्षय रेलवे ट्रैक के करीब से पैदल चले हुए नजर आ रहा है. तभी पीछे से ट्रेन तेज रफ्तार में आई और फिर उसे जोरदार टक्कर मारा. अक्षय तुरंत ही बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा. इस दौरान सामने वीडियो शूट करने वाले साथी ने उसे कई बार पुकारा लेकिन वह पूरी तरह से बेसुध हो चुका था. कहा जा रहा है कि वह इंस्टाग्राम रील के लिए वीडियो बना रहा था, तभी घटना का शिकार हो गया. काजीपेट राजकीय रेलवे पुलिस ने कहा कि अक्षय अपने दो दोस्तों के साथ एक मोबाइल एप के लिए वीडियो बना रहे थे, तभी बल्हारशाह से वारंगल आ रही ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी.

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : भू-कानून परीक्षण के लिए गठित समिति ने सीएम धामी को सौंपी रिपोर्ट, रिपोर्ट में दी 23 संस्तुतियां

 

80919

You may also like