सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने दून अस्पताल इमरजेंसी के बाहर किया प्रदर्शन, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग

May 24, 2022 | samvaad365

सुराज सेवा दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर महासचिव मेहरबान अली के नेतृत्व में दल के कार्यकर्ताओं ने दून अस्पताल इमरजेंसी के बाहर प्रदर्शन किया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल प्रशासन पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के आरोप लगाते हुए बदहाल स्वास्थ्य विधाओं को ठीक करने की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गरीब मरीजों को लगातार यहां उपचार नहीं किया जा रहा है बल्कि यहां गंदगी चरम पर है और चारों तरफ दुर्गंध ही दुर्गंध है। दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी का कहना है कि दून अस्पताल सरकारी अस्पताल होने के बावजूद मरीजों से दवाइयां बाहर से मंगाई जा रही है इससे मरीजों को खासी दिक्कतें आ रही है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में आ रहे अधिकतर मरीजों को कोरोनेशन अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड मात्र जुमलेबाजी बताते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे मरीजों को भारी परेशानियां हो रही है, रमेश जोशी ने कहा कि ऊंची पहुंच वाले मरीजों को इलाज में प्राथमिकता दी जाती है बल्कि बिना पहुंच वालों को यहां इलाज कराने के लिए भटकना पड़ता है।

वही मौके पर पहुंचे दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ एन एस खत्री ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया। इस दौरान डॉ खत्री ने कहा कि दल के कार्यकर्ताओं ने मरीजों को होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया है, उन्होंने कहा कि दून अस्पताल आयुष्मान का एक बड़ा हॉस्पिटल है, ऐसे में यहां आयुष्मान के काफी पेशेंट आते हैं, अस्पताल में उनके लिए व्यवस्थाएं की भी है लेकिन कहीं ना कहीं अगर कुछ चीजें छूट गई है तो उन दिक्कतों को दूर किया जाएगा ताकि मरीजों को कोई परेशानी ना हो।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- पेट्रोल डीजल में एक्साइज ड्यूटी घटाये जाने पर हरीश रावत का केंद्र पर हमला

76294

You may also like