पेट्रोल डीजल में एक्साइज ड्यूटी घटाये जाने पर हरीश रावत का केंद्र पर हमला

May 24, 2022 | samvaad365

देश में लगातार बढ़ती जा रही महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले उत्पादन शुल्क में कटौती का फैसला लिया है जिसके बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है।

केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल पर लगने वाले उत्पादन शुल्क में ₹8 और डीजल पर ₹6 की कटौती की। तो वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर निशाना साधा है। पेट्रोल डीजल की कीमतें कम होने पर भले ही महंगाई के बोझ तले दबी जनता को थोड़ी राहत महसूस हुई है लेकिन हरीश रावत का कहना है कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम इस तरह से घटाएं हैं कि इससे उपभोक्ताओं को कोई लाभ नहीं मिलने जा रहा है बल्कि इसके ठीक उलट उपभोक्ताओं को दो रुपये कुकिंग गैस के दाम बढ़ने का दर्द जरूर हो रहा है । उन्होंने कहा कि एक्साइज ड्यूटी घटने का लाभ जब उपभोक्ताओं तक पहुंच जाएगा उस दिन वह इस सवाल का जवाब दे देंगे।

बता दें कि पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में ताजा कटौती से केंद्र सरकार के खजाने में इस वित्तीय वर्ष में 1 लाख करोड रुपए कम जमा होंगे। बहराल केंद्र सरकार के ताजा फैसले से पेट्रोल की दर 9.5 रुपए प्रति लीटर घट गई है जबकि डीजल भी प्रति लीटर ₹7 सस्ता हो गया है। हालांकि विपक्ष का कहना है कि पेट्रोल डीजल के दाम घटने का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिलने जा रहा है

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- हेमकुंड साहिब जाने के इच्छुक श्रद्धालु एप पर कराएं रजिस्ट्रेशन, रोज 5 हजार दर्शनार्थी ही कर सकेंगें दर्शन

76291

You may also like