नरेंद्र नगर में शुरू हुआ टिहरी विकास प्राधिकरण का काम, आलोक कुमार पांडे ने किया कार्यालय का शुभारंभ

May 28, 2020 | samvaad365

नरेन्द्रनगर: नरेंद्र नगर में टिहरी विकास प्राधिकरण ने काम करना प्रारंभ कर दिया है बता दें कि पहले टिहरी जिला विकास प्राधिकरण का कार्यालय नई टिहरी में ही था और जिलाधिकारी टिहरी इसके वीसी हुआ करते थे. मगर अब सरकार ने वीसी की पोस्ट अलग से बना ली है. इसके साथ ही टिहरी जिला विकास प्राधिकरण का मुख्यालय नरेंद्र नगर में स्थापित कर दिया है.प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन आलोक कुमार पांडे ने नरेंद्र नगर में कार्यालय का शुभारंभ कर दिया है.आलोक कुमार पांडे ने इस मौके पर बताया कि नरेंद्र नगर को जिला विकास प्राधिकरण के मुख्यालय के रूप में चुना गया है क्योंकि इसी के नजदीक से चार धाम यात्रा की शुरुआत होती है, साथ ही जिले में पर्यटक स्थलों को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए यह स्थान सर्वोत्तम है.

https://www.youtube.com/watch?v=FNiuZTxbyKc&feature=youtu.be

आज से प्राधिकरण विधिवत अपना काम शुरू करने जा रहा है.इस मौके पर वीसी आलोक कुमार पांडे और सचिव सुंदरलाल सेमवाल  के अलावा अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा, जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल, खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा, प्राधिकरण के सहायक अभियंता टीपी नौटियाल, संजीव अग्रवाल, रणधीर सिंह चौधरी,शिवप्रकाश नैथानी आदि उपस्थित थे.

वाचस्पति रयाल/संवाद365

50249

You may also like