चार धाम यात्राः देवदूत बनी उत्तराखंड पुलिस, बिछड़े बुजुर्ग दंपत्ति को मिलाया

May 31, 2022 | samvaad365

बाबा केदार के दर्शनों को हर दिन हज़ारों यात्रियों की भीड़ की सुरक्षा व सहायता को तत्पर व मुस्तैद खड़े पुलिसकर्मियों द्वारा यात्रियों की जो निरंतर सहायता की जा रही है उसके बदले पुलिस कर्मियों की झोली आज कम पड़ती नज़र आ रही है किंतु दुआएं है कि खत्म नही हो रही! और हो भी कैसे- विपरीत परिस्थिति व खुद की घंटो की थकान के बावजूद हर पुलिसकर्मी मदद की एक पुकार पर लगातार प्रयासों के बूते यात्रियों की अपेक्षाओं पर खरा उतर ‘मित्रता, सेवा व सुरक्षा’ के पथ पर अडिग व कर्तव्यबद्ध बना हुआ है।

इसके बाद पुलिस कर्मियों ने पाया की वृद्ध दंपति के पास ना तो कुछ खाने पीने के ना ही वापस घर जाने के लिए पैसे थे जिस पर महिला कांस्टेबल रुचि और होमगार्ड ओमप्रकाश ने दोनो को खाना खिलने के साथ साथ घर वापस जाने के लिए उन्हें पैसे भी दिएअब खबर वायरल हुई तो पुलिस कर्मियों के इस व्यहवार की हर कोई सरहाना भी कर रहा है.ढाई साल बाद सुचारु हुई चार धाम यात्रा को सफल बनाने के लिए इसी तरह दिन रात पुलिस कर्मी काम कर रहे है और ये खबर भी इसी कती बानगी पेश कर रही है.

संवाद 365, निशा ज्याला

यह भी पढ़ें-DID में धूम मचा रही उत्तराखंड की ये छोटी बच्ची

 

76619

You may also like