WhatsApp का ये फीचर यूजर्स की कर देगा टेंशन दूर, पढ़ें इसके बारे में

August 16, 2022 | samvaad365

WhatsApp यूजर्स के लिए एक के बाद एक जबर्दस्त फीचर ला रहा है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने व्यू वन्स मेसेज के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने और लीव ग्रुप साइलेंटली के साथ ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने वाली फीचर्स का ऐलान किया था। अब वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक और बेहद काम का फीचर लेकर हाजिर है। इस फीचर की मदद से यूजर गलती से Delete for everyone की जगह Delete for me हुए मेसेज को रिकवर कर सकेंगे। ऐसा करने के लिए यूजर्स को कुछ सेकंड्स का समय मिलेगा।

वॉट्सऐप अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने ट्वीट करके इस नए फीचर की जानकारी दी। WABetaInfo के अनुसार इस फीचर का नाम Undo delete message है। शुरुआत में इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड वर्जन 2.22.18.13 में इस फीचर को ट्राइ कर सकते हैं। कंपनी यह फीचर कुछ सेलेक्टेड बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है।

वॉट्सऐप इस महीने के आखिर तक यूजर्स के लिए लीव ग्रुप साइलेंट्ली फीचर को रोलआउट कर सकता है। इस फीचर के आने के बाद यूजर किसी भी ग्रुप को चुपचाप छोड़ सकेंगे और किसी को इसका पता नहीं चलेगा। ग्रुप छोड़ने करने की जानकारी केवल ग्रुप ऐडमिन को ही होगी। इसके अलावा वॉट्सऐप में ऑनलाइन स्टेटस को हाइट करने का फीचर भी आने वाला है।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस के अगले ही दिन आतंकियों ने कश्मीरी हिन्दू को उतारा मौत के घाट

 

 

80200

You may also like