छत्रधारी चालदा महासू की प्रवास यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

May 1, 2023 | samvaad365

विकासनगर -जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर की दो खत दसोऊ पसगांव व खत बमठाड़ से 1100 लोगो का जत्था गाजे-बाजे के साथ छात्रधारी चालदा महासू महाराज को लेने समालटा पहुंचा 40 साल बाद देवता के प्रवास पर दसोऊ व नराया आने की खुशी इतनी की स्थानीय लोगों ने लोक गीत के साथ तांदी हारून नृत्य की प्रस्तुति दी इस मौके पर साहिया देव दर्शन को उमड़ा जनसैलाब अगर श्रद्धालुओं की बात करें तो लगभग 20 से 25000 लोगों का तांता लगा रहा बताया जाता है कि छत्र धारी चल्दा महासू महाराज जौनसार बावर हिमाचल रवाई भिन्न-भिन्न जगहों पर प्रवास के लिए जाते हैं जहां भी छात्रधारी चल्दा महासू महाराज का प्रवास होता है जिस रास्ते पर महाराज प्रवास को जाते हैं उस रास्ते पर महाराज का गांडवा बकरा चलता है उसी रास्ते से देव चीन और देव पालकी चलती है छात्रधारी चालदा महाराज के साथ अनेकों शक्तिये विराजमान हो जाती हे।

 

87936

You may also like