हरिद्वार में नगर निगम के बाद अब नगर पालिका शिवालिकनगर में मांस पर लगेगा प्रतिबंध

January 25, 2019 | samvaad365

नगर निगम के बाद अब नगर पालिका शिवालिकनगर में मांस पर प्रतिबन्ध लगने जा रहा है जिससे नगर क्षेत्र में करीब 500 से भी ज्यादा छोटी-बड़ी मांस की बिक्री करने वाली इन दुकानों को बंद किया जाएगा। नगर पालिका शिवालिक नगर के चेयरमैन राजीव शर्मा ने पहली बोर्ड बैठक में क्षेत्र में पशु वध और मांस की ब्रिकी को पूरी तरह प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है. उन्होंने पशुवध और मांस की ब्रिकी पर रोक का प्रस्ताव बोर्ड के सामने रखा. जिसे बोर्ड के सदस्यों ने सहमति से साथ पास कर दिया. इससे पहले कुंभ नगरी हरिद्वार में पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा मांस मदिरा पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसका भगवा सरकार अब पालन करने में लगी है क्या सरकार इसमें कामयाब हो पाएगी।

गौरतलब है कि नगर निगम हरिद्वार में पशुवध और मांस बिक्री पहले से ही प्रतिबंधित है. जिसके बाद अब नगर पालिका शिवालिक नगर में इसके प्रतिबंध को बड़े फैसले के तौर पर देखा जा रहा है। नगर पालिका शिवालिक नगर में करीब पचास छोटी बड़ी अवैध मांस बिक्री की दुकानें हैं। नगरपालिका क्षेत्र के रामधाम, सुभाषनगर, नवेादय नगर, टिहरी विस्थापित और आंशिक रावली महदूद क्षेत्र में अवैध मांस की दुकानें खुली हैं। इन दुकानों में खुले में ही पशुवध भी किया जाता है। पर अब नगरपालिका इन अवैध मांस की दुकानों पर नकेल कसने जा रही है। वहीं इस फैसले के आने से प्रदेश में पैर पसार रहे स्वाइन फ्लू को भी रोकने में कामयाबी मिलेगी।

भगवा सरकार द्वारा हरकी पौड़ी सहित कुम्भ क्षेत्र में पहले से ही मांस मदिरा पर प्रतिबन्ध है इससे पहले भी कई बार ऐसे बयान जारी हो चुके हैं लेकिन वोट बैंक की राजनीति से कई बार कदम रोके जा चुके हैं।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली में लगातार हो रही है बारिश और बर्फबारी

यह खबर भी पढ़ें-राम मंदिर पर हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर साधा निशाना

हरिद्वार/नरेश तोमर

30811

You may also like