यशपाल आर्य के कांग्रेस में लौटने के बाद मुख्यमंत्री संभालेंगे आर्य का अतिरिक्त विभाग

October 12, 2021 | samvaad365

मंत्री यशपाल आर्य कांग्रेस में वापस लौट चुके हैं जिसके बाद उत्तराखंड भाजपा सरकार ने उन्हें मंत्रिमंडल के पद से हटा दिया है । हालांकि आर्य ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा भेज दिया था, लेकिन सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू ने यशपाल आर्य को पद मुक्त करने की अधिसूचना जारी की । वहीं अब आर्य के पास रहे परिवहन समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, निर्वाचन व आबकारी मंत्रालय को मुख्यमंत्री अतिरिक्त कार्य प्रभार के रूप में संभालेंगे । सीएम धामी ने राज्यपाल की सलाह पर यह फैसला किया है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-यात्रीगण ध्यान दे काठगोदाम से जैसलमेर के बीच चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस तीन महिने के लिए रद्द, जानें वजह

67718

You may also like