पौड़ी : जब तक सूरज चांद रहेगा विपिन तेरा नाम रहेगा , शहीद की पार्थिव देह पहुंची उनके गांव, सीएम धामी ने मौके पर की घोषणा

October 12, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड का एक ओर लाल देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गया । इस खबर को सुनने के बाद हर कोई गम है । पौड़ी जिले के पाबौ विकासखंड के धारकोट निवासी विपीन सिंह गुसांई सियाचिन में तैनात थे ।  सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र में अपनी सेवा देने के दौरान बर्फ की चपेट में आने से वे शहीद हो गए इस खबर को सुनने के बाद हर कोई उनके अंतिम दर्शन करने के लिए उनकी राह देख रहा था , आज सुबह जब उनकी पार्थिव देव गांव घारकोट उनके गांव पहुंची तो शहीद के अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके गांव घारकोट पहुँचे। इस दौरान विधायक धन सिंह रावत, मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्थानीय विधायक धन सिंह रावत,मंत्री गणेश जोशी ने शहीद सिपाही विपिन सिंह गुसाईं के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके उपरांत मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने इंटर कॉलेज चम्पेस्वर व घारकोट मोटर मार्ग का नाम शहीद विपिन सिंह के नाम से रखने की घोषणा भी की।

इस दौरान शहीद विपिन के पिता काफी भावुक नजर आए , उन्होनें कहा कि उनका बेटा हमेशा से फौज में जाना चाहता था उसने न सिर्फ अपना सपना पूरा किया बल्कि देशभक्ति के जूनून के चलते आज मेरा बेटा देश की सेवा करते हुए देश के लिए शहीद हो गया । उन्होनें कहा उन्हें उनकी बेटे की शहादत पर गर्व है हालांकि बेटे का न होना जिंदगी भर के लिए मलाल रहेगा । गांव के सभी लोग विपिन की शहादत पर गम है सभी ने विपिन सिंह गुसांई अमर रहे के नारों से शहीद विपिन को सच्ची श्रद्धांजलि दी ।

उत्तराखंड देव भूमि के साथ-साथ वीरो की भूमि है और समय-समय पर यहां पर ऐसे वीर सपूत पैदा होते रहते हैं जो देश रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने से पीछे नही हटते । दुख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शहीद परिवार के साथ खड़ा है संवाद365 भी शहीद विपिन सिंह गुसांई को सच्ची श्रद्धांजिल अर्पित करता है ।

संवाद365,डेस्क

67723

You may also like