हल्द्वानी- काठगोदाम में बीजेपी के कार्यक्रम में पहुंचे अजय भट्ट ने कही बड़ी बातें

January 7, 2022 | samvaad365

नैनीताल- भाजपा सरकार के प्रदेश में 5 साल पूरे होने पर जहां सभी विधानसभाओं में सरकार के 5 साल नए इरादे युवा सरकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है तो वही हल्द्वानी के काठगोदाम में भी कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया.

वहीं कार्यक्रम के आयोजन को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि प्रदेश में आज विकास कार्यों की एक लंबी लिस्ट है और कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को जिस प्रकार से आत्मनिर्भर किया जा रहा है उससे आने वाले समय में राज्य में महिलाएं और स्वयं सहायता समूह को और अधिक मजबूत किया जाएगा ,उनका कहना है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्द्वानी के विकास के लिए दो हजार करोड़ की राशि दी है उससे आने वाले समय में शहर के विकास में कायाकल्प होने वाला है.

वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब में काफिले को रोक लिए जाने और विपक्ष के इरादों को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि एक साजिश के तहत पूरा षड्यंत्र रचा गया और उस षड्यंत्र से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच निकले उनका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री पर ईश्वर की विशेष कृपा है और कांग्रेस के इरादों को आज देश दुनिया शक की दृष्टि से देखने लग गयी है।

वहीं प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर केंद्र रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि 2022 में सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है और जनता ने इन 5 सालों में डबल इंजन की ताकत देख ली है उनका कहना है कि युवा नेतृत्व के रूप में पुष्कर सिंह धामी राज्य के विकास के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं और 2022 में सरकार वापस आ रही है.

(संवाद365,अंकित साह)

यह भी पढ़ें- चमोली- सरकार के 5 साल पूरे होने पर भाजपा ने सेमलडाला-पीपलकोटी में निकाली रैली

71184

You may also like