गंगोलीहाट- सरकार के 5 साल पूरे होने पर हुआ कार्यक्रम, विधायक मीना गंगोला ने की शिरकत

January 7, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़- भाजपा सरकार के पांच साल पूरे होने पर जिले के चारों विधानसभाओं गंगोलीहाट, डीडीहाट, पिथौरागढ़, धारचूला में कार्यकमो का आयोजन किया गया। गंगोलीहाट दशाईथल हैलीपैड में पांच साल पूरे होने पर का बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए कई विभाग मौजूद रहे.

गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला ने बताया कि सरकार द्वारा पिछले पांच वर्षों गंगोलीहाट विधानसभा के ऐतिहासिक विकास कार्य है हर गांव गांव का विकास किया जा रहा है 300 करोड की पेयजल योजना का निर्माण और सैकड़ों गावों सडक से जोडने का कार्य किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का का आयोजन किया गया.

उपजिलाधिकारी गंगोलीहाट सुंदर सिंह बताया कि सरकार के पांच साल पूरा होने पर बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया गया है जिसमे 18 विभाग मौजूद रहे और तत्काल लोगो की समस्याओं को समाधान किया जा रहा है.

(संवाद365,प्रदीप माहरा)

यह भी पढ़ें-  चमोली- सरकार के 5 साल पूरे होने पर भाजपा ने सेमलडाला-पीपलकोटी में निकाली रैली

71181

You may also like