टिहरी-अध्यक्ष वीर सिंह रावत की अध्यक्षता मे आयोजित हुई एक आवश्यक बैठक

May 31, 2022 | samvaad365

कृषि के क्षेत्र में काश्तकारों को आत्मनिर्भर बनाने व नरेंद्रनगर के बगरधार स्थित कृषि मंडी को सुव्यवस्थित तौर-तरीकों से संचालित करने के मकसद से मंडी कार्यालय में मंडी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत की अध्यक्षता मेंं एक आवश्यक बैठक आहूत कु गयी।
इस बैठक में उत्तराखंड कृषि मंडी समिति के उपनिदेशक विजय थपलियाल,सचिव अजय डबराल तथा मंडी समिति के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राना मौजूद थे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत ने इस बात पर खास जोर दिया कि कृषि क्षेत्र में हो रही भारी प्रतिस्पर्धा के बीच काश्तकार अच्छी उपज पैदा करने के साथ अपने उत्पादन का उचित व लाभकारी मूल्य प्राप्त कर सकें।इस बिन्दु पर खास चर्चा उपरांत ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है। उपनिदेशक कृषि मंडी समिति उत्तराखंड विजय थपलियाल मंडी समिति के भौतिक निरीक्षण के बाद मंडी की उपयोगिता को भाँपते व समझते हुए कहा कि मंडी को फंक्शन में लाने के लिए क्षेत्र के व्यापारियों को लाइसेंस देने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, नवीन मंडी स्थल में निर्मित दुकानों में से 10 दुकानें व्यापारियों में आवंटित कर दी जानी चाहिए।

संवाद 365,बलवन्त रावत

यह भी पढ़ें-लालकुआ – झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ प्रशासन की छापेमारी

 

 

 

76609

You may also like