चंपावत: निष्पक्ष चुनाव को लेकर जारी है बैठकों का दौर

April 7, 2019 | samvaad365

उत्तराखण्ड में 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन लगातार कसरत कर रहा है। इन्हीं प्रयासों के मद्देनजर चंपावत जिले के बनबसा एनएचपीसी सभागार में भारत व नेपाल के अधिकारियों के मध्य शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर वार्ता की गई।

जिसमें सीमा क्षेत्र शान्तिपूर्ण चुनाव को लेकर भारतीय प्रशासन द्वारा नेपाल प्रशासन से सहयोग मांगा गया। जिसमें नेपाल प्रशासन द्वारा भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु हरसम्भव मदद का भारतीय प्रशासन को आश्वासन दिया गया। वहीं इस दौरान दोनों देशों द्वारा सीमान्त सुरक्षा पर विशेष चौकसी रखने पर भी चर्चा हुई। ताकि कोई भी देश विरोधी तत्व नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश ना कर सके। वहीं इस बैठक में जहां भारत की ओर से चम्पावत जिलाधिकारी,एसपी, एसएसबी कमांडेंट सहित चंपावत व उधम सिंह नगर जिले के सीमान्त अधिकारी मौजूद रहे। तो वहीं नेपाल की ओर से सीडीओ,एसपी सहित अन्य नेपाल प्रशासन के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। वहीं चम्पावत जिलाधिकारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर दोनों देशों के मध्य आपसी समन्वय हेतू इस बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें चुनाव मतदान से 48 घण्टे पहले यानी 9 अप्रैल की शाम पांच बजे से भारत नेपाल की सीमा को सील करने का निर्णय लिया गया। साथ ही नेपाल प्रशासन ने भी भारत में हो रहे चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने में सहयोग की बात कही है।

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी: अवैध खनन का खेल, नई सड़क निर्माण पर उड़ रही मानकों की धज्जियां

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: श्रीनगर और अल्मोड़ा के बाद धर्मनगरी पहुंचे राहुल

बनबसा-चंपावत/दीपक चंद्रा

36632

You may also like