हरिद्वार: श्रीनगर और अल्मोड़ा के बाद धर्मनगरी पहुंचे राहुल

April 7, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के श्रीनगर और अल्मोड़ा में रैली करने के बाद शनिवार शाम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार पहुंचे राहुल गांधी का कांग्रेसियों ने मां दुर्गा की चुनरी उढ़ाकर और रुद्राक्ष की माला पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेसियों ने राहुल गांधी को हरिद्वार का प्रतीक गंगाजली भी भेंट की।

हर की पौड़ी के पास पंतदीप मैदान पर पहली बार जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। अपनी नई हिंदुत्ववादी छवि को और निखारते हुए राहुल गांधी ने लोगों को हिंदू धर्म में गुरु और शिष्य के बीच के पवित्र रिश्ते की याद भी दिलाई। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के एजेंडे पर भले ही हिंदूवादी छाप हो लेकिन बावजूद इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुरु लालकृष्ण आडवाणी की दुर्दशा कर दी है। राहुल गांधी के मंच पर हरिद्वार जिले के सभी कांग्रेसी विधायक समेत कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह भी मौजूद रहे। अपने आधे घंटे के संबोधन में राहुल गांधी ने कहा की देश का पैसा केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 करीबी लोगों के घर में चला गया है और इसी पैसे को वे इन घरों से निकाल कर आम जनता की जेब तक पहुंचाएंगे। राहुल गांधी ने मंच से यह भी वादा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो साल भर के अंदर ही देश भर की 22 हज़ार सरकारी नौकरियों को भरा जाएगा। राहुल ने धर्मनगरी के लोगों से सवाल किया कि क्या पांच साल में गंगा अविरल हो गई है।

यह खबर भी पढ़ें-क्या है महासू देवता की ‘लोटा नमक’ परंपरा?

यह खबर भी पढ़ें-जानिए आज ही के दिन छत्रपति शिवाजी ने शाइस्ता खां को कैसे दी थी मात

हरिद्वार/नरेश तोमर

36625

You may also like