नरेंद्रनगर में कांग्रेस प्रत्याशी ओम गोपाल रावत को मिल रहा जनता का अपार समर्थन

February 10, 2022 | samvaad365

नरेंद्रनगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ओम गोपाल रावत  चुनाव प्रचार में पट्टी दोगी क्षेत्र में पहुंचे । सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गोपाल रावत शिवपुरी,नौडू-काटल से होते हुए तिमली पहुंचे जहां उपस्थित कई ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने गगनभेदी नारों के साथ ढोल-दमाऊ व फूल-मालाओं सहित उनका जोरदार अभिनंदन एवं स्वागत किया । इस मौके पर तिमली-डाँडाधार में विशाल जनसभा आयोजित की गई । सभा को संबोधित करने से पूर्व क्षेत्र के लोगों द्वारा उठाई गई पेयजल,स्वास्थ्य,सड़क,बैंकिंग सहित अनेकों समस्याओं को सुनने के बाद अपने सम्बोधन में कांग्रेश प्रत्याशी ओम गोपाल रावत जमकर भाजपा पर बरसे। उन्होंने भाजपा को झूठ, फरेब व जनता के साथ छलावा करने वाली पार्टी बताया।

 

उन्होंने हैरतअंगेज अंदाज में बोलते हुए कहा कि सत्ता को हथियाने के लिए भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों से लेकर व अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों सहित खुद प्रधानमंत्री का जमावड़ा उत्तराखंड में लगना यह बताता है कि प्रदेश में विकास जीरो रहा, तभी तो केंद्र को उत्तराखंड में 4 महीनों के भीतर 3- 3 मुख्यमंत्री बदलने पड़े। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेश सत्ता में आ रही है,भाजपा जा रही है,
लिहाजा कांग्रेस के सत्तासीन होते ही चौमुखी विकास का पहिया क्षेत्र और प्रदेश में रफ्तार पकड़ेगा ।
भाषण के दौरान लोग बीच-बीच में ओम गोपाल और कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।

कांग्रेश प्रत्याशी ओम गोपाल रावत लाव लश्कर के साथ नौडू,काटल,तिमली,मंज्याड़ी,मठियाली, क्यारा,जमोला,भाँगला, घेराधार,कखूर,टिपरी,बाँसकाटल,भैरगीड,घीगुड,सिलकणी,पजैगाँव,बैराई गांव,कखूर व चमेली गाँवों का भ्रमण करते हुए लोगों से अपील करते हुए काँग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपने लिए वोट मांगे,व आगामी 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस भ्रमण कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगमोहन सिंह भंडारी,राजेन्द्र भंडारी,कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शिव शंकर रयाल, विधानसभा नरेंद्रनगर कांग्रेस के अध्यक्ष विकास चंद्र रयाल,सोमदत्त, जगमोहन चौहान,बलवंत चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता थे।

संवाद365,डेस्क

 

72288

You may also like