उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने ली बैठक, प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम नेताओं ने किया प्रतिभाग

July 18, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कांग्रेस की अगली रणनीतियों का मसौदा तैयार करने के नज़रिए से उत्तराखंड कांग्रेस के शीर्ष नेता प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत पार्टी के ज़िला अध्यक्षों, पार्षदों समेत प्रदेश स्तर के कई पदाधिकारीयों के साथ बैठक की, उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये बैठक कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाने के मक़सद से की जा रही है — मिली जानकारी के मुताबिक़ बैठक में कल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव, महंगाई , रोज़गार और कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी को बार-बार ईडी द्वारा परेशान किये जाने जैसे मुद्दों को लेकर बैठक की गई है ताकि आपसी विचार-विमर्श के बाद रणनीतियां तय हो सकें ..

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बारे में बोलने में काफ़ी असहज दिखाई दिए — बता दें कि पिछले दिनों हरक सिंह रावत ने संगठन पर सवाल खड़े करते हुए विपक्ष को कमजोर बताया था जिसके बाद करन माहरा ने इशारों इशारों में हरक सिंह रावत को हदों में रहने की नसीहत तक दे डाली थी ऐसे में आज देहरादून पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने भी इसे अनुशासनहीनता तो माना लेकिन कार्रवाई के नाम पर वह भी बचते हुए दिखाई दिए हरक सिंह रावत लगातार पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए यह बात कांग्रेस को अखर रही है लेकिन उसके बावजूद भी उन पर कारवाई करने की कांग्रेस संगठन हिम्मत नही जुटा पा रहा है। लेकिन इन सबके बीच हरक सिंह रावत के खिलाफ कांग्रेस के भीतर माहोल बनता जा रहा है।। हालाकि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पूरा मामला प्रदेश अध्यक्ष पर छोड़ दिया है उन्होंने कहा कि कार्रवाई के लिए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र हैं वह किसी प्रकार की भी कार्रवाई कर सकते हैं इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को ही निर्णय लेना है ..

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़: थाना नाचनी क्षेत्र में नदी के तेज बहाव में बहने से महिला की हुई मौत, पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को नदी से बाहर निकाला

78589

You may also like