आपदा पीड़ितों को मुआवजा नहीं दिए जाने पर 28 अक्टूबर से प्रदेशभर में कांग्रेस करेगी उपवास- हरदा

October 25, 2021 | samvaad365

बीते दिनों आई आपदा को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा ।  देहरादून में कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता कर उन्होंने धामी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आपदा प्रबंधन में फेल हो गई है। मैंने कहा था कि पांच दिन में आपदा राहत में तेजी लाएं, वरना हम आंदोलन करेंगे। लेकिन सरकार के मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता ढिलाई से काम कर रहे हैं।इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी पीड़ितों को मुआवजे की राशि नहीं दी गई है। इसलिए तय किया गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ता 28 अक्टूबर से प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों और महानगरों में उपवास कर आंदोलन की शुरुआत करेंगे। इसके बाद भी सरकार ने आपदा पीड़ितों को राहत नहीं पहुंचाई तो आगे की रणनीतिक तय करेंगे।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-देहरादून में दो दिवसीय उत्तराखंड विरासत की धूम, ढोल दमाऊ की थाप पर थिरके दर्शक

68289

You may also like