जीएसटी और मंहगाई के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, ओम गोपाल रावत ने लगाए सरकार पर गंभीर आरोप

July 23, 2022 | samvaad365

जीएसटी थोपे जाने तथा कमरतोड़ मंहगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी के नेतृत्व में ब्लॉक मुख्यालय फकोट में केंद्र व प्रदेश सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए खंड विकास अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया

कांग्रेसी नेताओं का कहना था कि भाजपा शासनकाल में आजादी की अभिव्यक्ति छीनी जा रही है,

जीएसटी और कमरतोड़ महंगाई ने आम गरीब का जीना दूभर कर दिया है,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है,भाजपा सिर्फ अपने चहेतों का घर भरने में मजगूल है

*पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ई0डी,सीबीआई, इनकम टैक्स विभागों का दुरुपयोग कर रही है, सरकार अपने लोगों को फायदा पहुँचाने के लिए निजी करण पर जोर दे रही है, इसका खामियाजा आम जनमानस को झेलना पड़ रहा है, पूंजीपतियों को बढ़ावा देने वाली भाजपा सरकार का आज आम जनमानस से कोई सरोकार नहीं रह गया है*

उक्त प्रदर्शन में पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत के अलावा पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी, जगमोहन भंडारी ,पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल, चैन सिंह बिष्ट, महावीर खरोला, मोहन सिंह रमोला, दिनेश सकलानी, अनिल भंडारी ,वैशाख सिंह रमोला, बलदेव भंडारी, दीवान सिंह नेगी ,विजेंद्र राणा, सुनील आर्य, नथी रावत, राजवीर भंडारी, पूर्ण पुंडीर, उत्तम असवाल, अनिल रावत आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

संवाद 365, वाचस्पति रयाल

यह भी पढ़ें- पौड़ी: पुलिस ने किया लीसा की तस्करी कर रहे 5 तस्करों को गिरफ्तार

 

78857

You may also like