उत्तराखंड में पटवारी 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

July 24, 2022 | samvaad365

रुद्रपुर : उत्तराखंड में एक बार फिर से रिश्वत लेते एक पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है,. मामला सितारगंज तहसील के बंदोबस्ती का है जहां एक पटवारी को विजिलेंस की टीम ने 9 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा।

जानकारी मिली है कि आरोपी ने जमीन की दाखिल खारिज कराने को लेकर 15 हजार की रिश्वत मांगी थी. विजिलेंस की टीम गिरफ्तारी के बाद आरोपी पटवारी को अपने साथ हल्द्वानी लेकर गई है.

विजिलेंस एसपी प्रहलाद नारायण मीणा के मुताबिक सितारगंज के पटवारी असरफ अली ने जमीन की दाखिल खारिज के लिए एक व्यक्ति से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. शिकायतकर्ता ने 6 हजार रुपए पटवारी असरफ अली को दे भी दिए थे, लेकिन इसके बाद भी पटवारी असरफ अली नहीं माना और पूरे 15 हजार रुपए लिए बिना काम करने को तैयार नहीं। आखिर में परेशान होकर शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत की.

शिकाय़त के बाद विजिलेंस ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया. शिकायतकर्ता 9 हजार रुपए लेकर पटवारी असरफ अली के घर पहुंचा. जैसे ही शिकायतकर्ता ने रिश्वत के 9 हजार रुपए पटवारी असरफ अली को दिए, तभी विजिलेंस की टीम वहां पहुंच गई और आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया. विजिलेंस के मुताबिक एक अन्य अधिकारी का भी नाम सामने आया है.

संवाद 365, दिपिका भंडारी

ये भी पढ़ें :जीएसटी और मंहगाई के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, ओम गोपाल रावत ने लगाए सरकार पर गंभीर आरोप

78861

You may also like