1 अक्टूबर को खास मौके पर पौड़ी आएंगे रक्षा मंत्री , ग्रामीण महिलाओं को देंगे घसियारी किट, मैराथन का होगा आयोजन

September 28, 2021 | samvaad365

एक अक्टूबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पौड़ी जिले में स्थित पीठसैंण आ रहे हैं । जिस दिन वे आ रहे हैं उस दिन पेशावर कांड के नायक और स्वतंत्रता सेनानी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि  है । इस खास मौके पर रक्षामंत्री उनकी याद में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा का अनावरण और स्मारक का लोकार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।इसके अलावा सहकारिता विभाग से संचालित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत पांच लाख तक के ब्याज मुक्त ऋण के चेक महिला स्वयं समूहों को वितरित करने के साथ घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ कर महिलाओं को घसियारी किट भी देंगे।  इसमें दो कुदाल, दो दारांती, रस्सी, एक टिफिन बॉक्स, पानी की बोतल और एक किट बैग शामिल है।

 तीन चरणों में होगी गढ़वाल मैराथन

इस मौके पर फिट इंडिया मूवमेंट और नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड के तहत 1 अक्टूबर को गढ़वाल मैराथन का आयोजन किया जाएगा। गढ़वाल मैराथन दौड़ तीन वर्गों में होगी। पहले वर्ग में विभिन्न विद्यालयों के बालक-बालिका वर्ग की 7 किमी. दौड़ होगी, जिसमें 18 वर्ष तक के बालक/बालिका प्रतिभाग कर सकेंगे। दूसरे वर्ग में गढ़वाल मंडल स्तर पर ओपन बालिका वर्ग की 14 किमी. मैराथन दौड़ होगी। तीसरे वर्ग में ओपन बालक वर्ग की 21 किमी. मैराथन दौड़ होगी। कहा कि सभी वर्गों की मैराथन दौड़ के लिए रूट तय कर दिए गए हैं। प्रतियोगिता में 2 हजार से अधिक युवाओं के प्रतिभाग करने की संभावना है। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता अनूप बिष्ट, प्रथम एशियन मेडलिस्ट प्रीतम बिष्ट, स्पोर्ट्स ऑफिसर गढ़वाल रेजीमेंट लैंसडौन व जिला युवा क्रीड़ा समन्वयक माध्यमिक शिक्षा योगंबर सिंह नेगी आदि मौजूद रहेंगे।

संवाद365,डेस्क 

यह भी पढ़ें-हरिद्वार : उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने भगत सिंह चौक पर भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

 

66935

You may also like