हरिद्वार : उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने भगत सिंह चौक पर भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

September 28, 2021 | samvaad365

पूरा देश आज क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती मना रहा है। देश में क्रांति लाने के मजबूत इरादों से अंग्रेजों के शासन को झकझोर कर रख देने वाले क्रांतिकारी नौजवान को आज एक कृतज्ञ राष्ट्र याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य बड़े राजनेताओं, राजनीतिक दलों और मशहूर हस्तियों ने भगत सिंह को उनकी जयंती पर याद किया और अपनी श्रद्धांजलि दी है। हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार द्वारा संकीर्तन का कार्यक्रम भी किया गया।

इस मौके पर राकेश कुमार पाहवा ने बताया कि भगत सिंह युवाओं के दिल की धड़कन थे जिस तरह से आजकल खुले में सांस ले रहे हैं तो इसमें सरदार भगत सिंह और उनके साथ उनके मित्रों का बहुत बड़ा हाथ है हम उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं । इस मौके पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्य्क्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि ऐसे वीर सदियो में आते है कौन उनको नमन नही करना चाहता, आज प्रत्येक भारतवासी के ह्रदय में शहीद भगत सिंह विराजमान हैं ।

संवाद365, नरेश तोमर

 

 

 

 

 

 

 

 

संवाद365,नरेश तोमर 

66928

You may also like