देहरादून- बीजेपी विधायक दुर्गेश्वर पर कांग्रेस ने साधा निशाना

May 30, 2022 | samvaad365

पुरोला एसडीएम और क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल के बीच हुए विवाद में कांग्रेस भी कूद पड़ी है। इस मामले में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन जनप्रतिनिधियों के ऊपर सत्ता की हनक इतना सर चढ़कर बोल रही है कि यह एसडीएम और डीएम को अपना गुलाम समझने लग गए हैं।
दरअसल उत्तरकाशी जिले में पुरोला के एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल और एक अन्य भाजपा नेता के खिलाफ पुरोला थाने में तहरीर दी है जिसमें उन्होंने विधायक पर जान से मारने की धमकी, छवि धूमिल करने तथा एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि इससे बड़ी विडंबना क्या होगी कि एक अधिकारी, जिसकी रूलबुक के हिसाब से वह अपनी ही सरकार के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर बयान नहीं दे सकता है। इसे कांग्रेस ने सेवा नियमावली के विरुद्ध बताया है।

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा का कहना है कि एसडीएम इतने मजबूर रहे होंगे कि उनको बाहर निकल कर आना पड़ रहा है, और अपने क्षेत्र के ही विधायक के खिलाफ तहरीर देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन जनप्रतिनिधियों के ऊपर सत्ता की हनक इतना सर चढ़कर बोल रही है कि यह एसडीएम और डीएम को अपना गुलाम समझने लग गए हैं। ऐसे में प्रदेश के मुख्य सचिव और उत्तरकाशी के जिलाधिकारी को बातचीत के जरिए समाधान निकालना चाहिए। गरिमा का कहना है कि सत्ताधारी विधायकों को भी समझना होगा कि कार्यपालिका विधायिका आपस में दो पहियों की तरह है। ऐसे में अगर समन्वय बनाकर नहीं चला जाएगा, तो किसी कार्य योजना को मूर्त रूप नहीं दिया जा सकता है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें-देहरादून – एसएसपी जन्मंजय खंडूरी ने एसओसी नर्वनिर्मित बैरिक कार्यालय का उद्घाटन किया

 

76565

You may also like