देहरादून: जनता को अपना विश्वास नहीं दे सके- हरदा

May 24, 2019 | samvaad365

देहरादून: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हम देश की जनता को अपना विश्वास नहीं दे सके, यह सोचने का विषय है कि हम चुनाव क्यों नहीं जीत पाए हालांकि पार्टी इस पर जल्द ही समीक्षा करेगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों पर एग्जिट पोल से लगता है कि ईवीएम और बीजेपी का आत्मिक सम्बन्ध था उनके मुताबिक कांग्रेस ने कभी भी ईवीएम का मुद्दा बहाने के तौर पर नहीं उठाया, कांग्रेस की हार के बाद हल्द्वानी में मीडिया से मुखातिब होते हुए हरीश रावत ने कहा की राहुल गांधी की अध्यक्षता में इस चुनाव को अगर देखा जाए तो कांग्रेस की परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है और उम्मीद की जानी चाहिए कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और मजबूती से खड़ी मिलेगी।

यह खबर भी पढ़ें-हर हर मोदी, हर तरफ मोदी…. प्रचंड बहुमत से फिर विजयी हुए मोदी…

यह खबर भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: मतगणना के नतीजों में मोदी लहर जारी, काउंटिंग देख कांग्रेस के नेता को आया हार्ट अटैक, मौत

संवाद365/काजल

37789

You may also like