देहरादून: कोरोना वायरस पर कैबिनेट बैठक का अहम फैसला… पढ़ें पूरी खबर

March 19, 2020 | samvaad365

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में बजट सत्र को राजधानी देहरादून में आयोजित किए जाने के लिए प्रस्ताव लाया गया, साथ ही उन मुख्य बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला गया जिसके लिए बजट सत्र को दून में आयोजित किया जाना चाहिए। वहीं बाद में इस प्रस्ताव को विधानसभा के जरिए राज्यपाल तक पहुंचाया जाएगा। राजभवन से सहमति मिलने के बाद ही इस सत्र को देहरादून में आयोजित किया जाएगा। वहीं बैठक में देश भर में चल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर भी अहम फैसले किए गए। कोरोना वायरस पर लिए गए सरकार के इन निर्णयों की जानकारी शासकीय प्रवक्ता और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने दी। जिसके मुताबिक सभी मॉल 31 मार्च 2020 तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। ऋषिकेश एवं टिहरी जनपद में आने वाले विदेशियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर कुमाऊं विकास निगम लिमिटेड एवं गढ़वाल विकास निगम लिमिटेड के गेस्ट हाउस और स्टेडियम को अधिकृत किया जाएगा। वहीं सभी विधायक अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपये मुख्य चिकित्सा अधिकारी को देंगे। इस धनराशि का उपयोग आवश्यकतानुसार व्यय किया जा सकता है। मुख्य सचिव प्रतिदिन और मुख्यमंत्री दो-तीन दिन के अंतराल पर स्थिति की समीक्षा करेंगे। वहीं अपील करते हुए कहा गया कि सभी निजी क्षेत्र ऐसी व्यवस्था करें कि आसपास अधिक लोग एकत्र न हों। मरीज में लक्षण मिलने पर तुरंत हॉस्पिटल को सूचना दें। स्थिति पूर्णतः से नियंत्रण में है। इसलिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

यह खबर भी पढ़ें-बाराबंकी: कोरोना वायरस के चलते स्कूल-कॉलेज बंद… लोग स्टेडियम में कर रहे वर्कआउट

यह खबर भी पढ़ें-गाजियाबाद: कोरोना से निपटने के लिए जेल की तैयारी… कैदी तैयार कर रहे हैं मास्क

संवाद365/काजल

47880

You may also like