सदन में हरिद्वार के डीएम दीपक रावत पर उठी कार्रवाई की मांग  

February 12, 2019 | samvaad365

हाल ही में हुए शराब कांड के बाद प्रदेश की सियासत भी तेज है और पुलिस प्रशासन को भी चिंता है कि इन सब पर नकेल कैसे कसी जाए. शराब कांड पर सियासत सड़क से लेकर सदन तक देखी जा रही है. इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है दोनों दिन सदन में कांग्रेस ने शराब कांड को लेकर जमकर हंगामा काटा. सदन में उप नेता प्रतिपक्ष और रानीखेत से विधायक करन माहरा ने सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही हरिद्वार के डीएम दीपक रावत के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की. माहरा ने कहा कि जो अफसर शराब के चंद पव्वों के साथ फोटो खिंचाते हैं वो अफसर उस समय कहां थे जब इतना बड़ा कांड हुआ. हाल ही में हुए इस शराब कांड में अबतक 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. और कार्रवाई के नाम पर छोटे अधिकारियों पर ही कार्रवाई हुई है.

यह खबर भी पढ़ें-आजीविका सहयोग परियोजना के तहत ऐतिहासिक नुमाइश खेत में लगा किसान मेला

यह खबर भी पढ़ें-14 फरवरी को उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, कांग्रेस ने किया काले झंडे दिखाने का ऐलान

देहरादून/काजल

32350

You may also like