धनोल्टी: मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा चक्का जाम- आंदोलनकारी

August 3, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: विगत 10 दिनों से राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में क्रमिक अनशन के बाद आमरण अनशन पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व छात्र संघ मांगे न माने जाने को लेकर 5 अगस्त से महाविद्यालय में तालाबन्दी करेंगे व साथ ही भवान नगुण मोटर मार्ग पर अलमस में चक्काजाम करेंगे। यह जानकारी छात्र संघ अध्यक्ष विपुल रांगड ने दी। आपको बता दें कि इस सम्बन्ध में छात्रों ने प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड को भी ज्ञापन भेजा है।

छात्रों का आरोप है कि विगत 10 दिनों से क्रमिक अनशन के बाद वे आमरण अनशन पर है किन्तु उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है यदि शासन प्रशासन व उच्चशिक्षा विभाग उनकी मांगों पर अमल नहीं करते तो 5 अगस्त से महाविद्यालय में तालाबन्दी व अलमस में प्रत्येक दिन 11 बजे दोपहर से चार घण्टे चक्काजाम किया जाएगा जिसकी लिखित सूचना वह शासन प्रशासन को दे चुके हैं।

अपनी ही सरकार के खिलाफ थत्यूड़ महाविद्यालय को श्री देव सुमन परिसर सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष विप्पुल रांगड विगत दो दिनों से आमरण अनशन पर है। वहीं ABVP व छात्र संघ भी इन मांगों को लेकर आन्दोलनरत हैं। आमरण अनशन पर बैठे छात्र संघ अध्यक्ष विपुल रांगड का वजन भी स्वास्थ्य विभाग से आए डाक्टरों द्वारा मापा गया जिसमें वजन में गिरावट आई है।

आज आन्दोलन में छात्रा प्रमुख ABVP रमिता रावत, नगर मन्त्री भारत भूषण गौड, छात्र संघ सचिव प्रदीप कोहली, अजीत राणा, अनिल पँवार, दिपक पंवार, निरज, धनेश पंवार, रजत चमोली, रंगीता, कंचन, निकिता, हिना, बबीता, अनिषा, मनिषा, मीना आदि छात्र मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कण्डीसौड़ में धरना प्रदर्शन

यह खबर भी पढ़ें-गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भूस्खलन होने से यात्रा बंद

संवाद365/सुनील सजवाण 

39975

You may also like