पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कण्डीसौड़ में धरना प्रदर्शन

August 3, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: धनोल्टी विधानसभा के थौलधार विकास खण्ड के मुख्यालय कण्डीसौड़ में सेमवाल गांव निवासी प्रेमदत्त सेमवाल के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने पांच सूत्रीय मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों की मुख्य मांग आलवेदर सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता की जांच व अनियोजित डम्पिगं जोन जहां भार क्षमता से अधिक मलवा डाला जा रहा है इसका विरोध है।

दूसरी प्रमुख मांग वर्तमान समय में ऑनलाइन के तहत सभी कागजी कार्यवाही की जा रही है किन्तु नेट कनेक्टविटि ग्रामिण क्षेत्रों में ना के बराबर है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस इन्टरनेट कनेक्टविटि को ठीक करवाना दूसरी प्रमुख मांग है। तीसरी मांग में कण्डीसौड़ में अस्पताल तो है पर रेफर सेन्टर बना हुआ है डॉक्टरों की कमी से गर्भवती महिलाओं को हायर सेन्टर रेफर किया जा रहा है जिसके लिए डॉक्टरों की मांग तीसरी प्रमुख मांग है।

चौथी मांग में सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं से कृषकों को रही परेशानी को लेकर इस सम्बन्ध में कार्यवाही की मांग है। पांचवी मांग में क्षेत्र में टी एच डी सी के द्वारा पूर्व की भांति संचालित की जाने वाली स्कूल बस की बहाली की मांग है। पांच सूत्रीय मांगो के ज्ञापन को सभी आन्दोलनकारियों ने तहसील दार कण्डीसौड के माध्यम से मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार को ज्ञापन सौंपा। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमदत्त सेमवाल, सरोप सिहं विष्ट, धन सिहं रावत, लाखी राम उनियाल, सुनील जुयाल,कलम सिहं, जीत सिहं, सोबत राणा, प्रताप सिंह, प्रभा देवी, चन्द्रभागा, उदमा, शुशीला देवी आदि उपस्थित थे।

यह खबर भी पढ़ें-गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भूस्खलन होने से यात्रा बंद

यह खबर भी पढ़ें-ALERT: देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

संवाद365/सुनील सजवाण 

39970

You may also like