किसान प्रदर्शन- 8 को भारत बंद 9 को सरकार से फिर बातचीत, आखिर क्या चाहती है सरकार ?

December 6, 2020 | samvaad365

देश में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल जारी है। सरकार के द्वारा बनाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बाॅर्डर पंजाब और हरियाणा में किसानों का प्रदर्शन सबसे ज्यादा असरदार नजर आ रहा है। आपको बता दें कि किसानों का ये प्रदर्शन 26 नवंबर से शुरू हुआ था। जिसके बाद अब इस प्रदर्शन को 11 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी भी कोई हल नजर नहीं आ रहा। पांचवें चरण की बैठक भी बेनतीजा ही साबित हुई जिसके बाद अब आठ दिसंबर को देशव्यापी बंद का ऐलान किया गया है। और बंद के अगले दिन नौ दिसंबर को छठे दौर की बैठक भी होगी।

वहीं सरकार और किसानों के बीच पांचवें चरण की बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि चर्चा अच्छे माहौल में हुई है और सरकार ने एमएसपी को जारी रखने का आश्वासन दिया है. किसान नेताओं का कहना है कि 9 तारीख की मीटिंग से पहले सरकार अपना प्रपोजल दे साथ ही आठ तारीख को भारत बंद का भी ऐलान किया गया है.

पांचवें दौर की बैठक के बाद भी किसान अपनी मांग पर अड़े हैं किसानों का कहना है कि सरकार नए तीन कृषि कानूनों को वापस ले इसके अलावा किसान और कोई मांग नहीं करेंगे। मशहूर सिंगर दलजीत दोसांज ने भी किसानों के इस प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया वो किसानों के प्रदर्शन में भी शामिल हुए और मांग की कि सरकार किसानों की बात को सुने और उन्हें पूरा करें।

पांच चरणों की बैठक के बेनतीजा रहने के बाद भी किसान अपनी मांग पर अडे हैं भारत बंद के बाद अगली बैठक होनी है और अगर अगली बैठक भी बेनतीजा रहती है तो किसानों का ये प्रदर्शन और भी व्यापक हो सकता है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-चमोली- राजनीतिक दांव पेंचो में उलझी सड़क, सड़क के लिए तरसा नागनाथ पोखरी का तोणजी गांव

56394

You may also like