किसानों का गुस्सा लखीमपुर से पहुंचे उधमसिंह नगर कैबिनेट मंत्री को रद्द करना पड़ा कार्यक्रम

October 8, 2021 | samvaad365

लखीमपुर मामले में किसानों के गुस्से का असर अब उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है.

लखीमपुर में अपनी फजीहत करान के बाद उत्तरप्रदेश सरकार लगातार विपक्ष और किसान दोनों के ही घेरे में है.

उत्तराखंड में भी अब इसका असर देखने को मिला. राज्य के शिक्षा और खेल मंत्री अरविंद पांडेय का अपने विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम का शिलान्यास करना का एक कार्यक्रम था जो किसानों के गुस्से के बाद रद्द करना पड़ा. दरअसल जैसे ही किसानों को मंत्री के कार्यक्रम की भनक लगी, उन्होंने कार्यक्रम स्थल के सामने ही अपने टेंट गाड़ दिए.  इसका नतीजा यह हुआ कि मंत्री को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.

जिसके बाद अरविंद पांडेय ने वर्चुअल माध्यम से स्टेडियम का शिलान्यास किया.

बता दें की किसानों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। मंत्री के बेटे अतुल पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में 4 करोड़ 28 लाख की लागत से इंडोर स्टेडियम बनाया गया है। खेल मंत्री ने वर्चुअल मोड पर इसका शिलान्यास किया। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होना था। इस वजह से वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए.

(संवाद365/वाचस्पति रयाल)

यह भी पढ़ें- टिहरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरेंद्रनगर स्थित 45वें सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में की शिरकत

67511

You may also like