थराली में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रतियोगिता का आयोजन, छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग

October 8, 2021 | samvaad365

थराली- वन्य जीव सुरक्षा के तहत वन विभाग द्वारा समय-समय पर वन्य जीव सुरक्षा को लेकर तमाम कार्यक्रम किये जाते हैं. इसी के तहत वन विभाग के द्वारा वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत थराली के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज में वन विभाग की ओर से 1 अक्टूबर से शुरू हुए वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली में वन्यजीव सुरक्षा शीर्षक के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरुष्कृत भी किया गया ,कार्यक्रम में उपखंड शिक्षा अधिकारी मास्टर आदर्श ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की वहीं मध्य पिण्डर रेंज थराली के वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल और वन दरोगा खीमानंद खंडूरी ने छात्र छात्राओं को वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह की जानकारी देते हुए वन्य प्राणियों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया साथ ही उन्होंने अपने आसपास के पारिस्थितिकी तंत्र को सुरक्षित रखने के सुझाव भी दिए.

(संवाद365/गिरीश चंदोला)

यह भी पढ़ें-  किसानों का गुस्सा लखीमपुर से पहुंचे उधमसिंह नगर कैबिनेट मंत्री को रद्द करना पड़ा कार्यक्रम

67515

You may also like