किसानों का धरना प्रदर्शन… सहायक आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

December 5, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: हरिद्वार के ज्वालापुर में किसानों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि सहायक गन्ना आयुक्त जल्द ही उनके गन्ने का भुगतान और किसानों की समस्याओं को जल्द खत्म करे। जिसको लेकर इस संबंध में एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। ये धरना राष्ट्रीय किसान संगम उत्तराखंड के तत्वधान में किया गया था। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार चौहान ने कहा कि हमने सहायक आयुक्त को आज ज्ञापन दिया है जिसमें 10 सूत्री मांगों को लेकर अवगत कराया गया है। वहीं उनका कहना है कि अगर उनकी मांगों को नहीं मांगा गया तो जल्द ही वह धरना प्रदर्शन करेंगे। मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक चौहान और स्थानीय निवासी अशोक कुमार ने बताया कि गन्ना भुगतान न होने से उनके परिवार पर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई दैनिक खर्चे वह अपनी बच्चों की शादी तक करने में किसानों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते आज हमने किया है और अपनी मांगों को लेकर धरना दिया है सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों द्वारा ज्ञापन दिया गया है और जल्द ही इस संबंध में हल निकाला जाएगा !

यह खबर भी पढ़ें-महाकौथिग गाजियाबाद का होगा आगाज़… 21 से 29 दिसम्बर तक दिखेगी पहाड़ की संस्कृति

यह खबर भी पढ़ें-तीन दिवसीय उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश महोत्सव का आयोजन

संवाद365/नरेश तोमर 

44120

You may also like