बजट पर बोले पूर्व सीएम डॉ0 निशंक “ऐतिहासिक बजट में हर वर्ग की भागीदारी”

February 2, 2019 | samvaad365

केंद्र में पेश किया गया साल 2019 का बजट आते ही सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार डा0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने केन्द्रीय बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इसमें हर वर्ग  का विशेष ध्यान रखा गया है और यह देश की प्रगति में असर कारक साबित होगा। डॉ0 निशंक ने कहा कि बजट में गरीबों, किसानो, युवाओं, महिलाओं के उत्थान सहित सभी

पहलुओं पर ध्यान रखा गया है और चुनावी वर्ष  होने के बावजूद बजट को लोक-लुभावन से दूर रखा गया है। यह बजट अर्थ व्यवस्था की चुनौतियों का बखूबी सामना कर सकता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार महंगाई की कमर तोड़ने में सफल साबित हुई है। पाँच लाख तक की आय पर टैक्स न लगने से कर दाताओं को खासी राहत मिलेगी, वहीं पाँच लाख तक की व्यक्तिगत आय कर मुक्त होगी। किसान के खाते में सीधा पैसा जाने से 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ होगा।

श्रमिक की मौत पर 6 लाख रुपये तथा मजदूरों को गारेंटेड पेंशन योजना में सम्मिलित कर राहत भरा कदम है। मजदूरों को 60 वर्ष  पूरे होते ही 3 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलने से उनकी आजीविका बेहतर होगी। मानव रहित रेलवे क्रासिंग खत्म करने, वर्ल्ड क्लास सुविधायुक्त हाई स्पीड ट्रेन, एक लाख डिजीटल गांव बनाने सहित कई योजनाओं पर कार्य होना है। उन्होंने कहा कि यह बजट गरीब, किसान, युवा, मजदूर सहित सभी वर्गो की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा। उन्होंने बजट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच बताया।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग में बन सकता है प्रदेश का सबसे लम्बा टनल, भारत सरकार ने दी स्वीकृति

यह खबर भी पढ़ें-लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही शुरू हुआ चुनावों का बहिष्कार, ये है पूरा मामला

दिल्ली/काजल

31567

You may also like