लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही शुरू हुआ चुनावों का बहिष्कार, ये है पूरा मामला

February 2, 2019 | samvaad365

सडक नही ंतो वोट नहीं, लोक सभा चुनाव सामने आते देख ग्रामीणों का आक्रोश भी दिखना शुरु हो गया है। सरकारी प्रक्रियाओं में उलझी ग्रामीण विकास की योजनाओं पर धरातलीय कामकाज न होने पर ग्राम पंचायत स्वीली के ग्रामीणों ने आगामी लोक सभा चुनावों के बहिष्कार की घोषणा कर दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के अधीन दो सडकें वर्षों से लटकी हुई हैं और सरकार के नुमाइंदे महज आश्वासनों के जरिये जनता को गुमराह कर रहे हैं।

ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों व सडक निर्माण संर्घष समिति से जुडे पदाधिकारियों ने जनपद मुख्यालय पर प्रैस कान्फ्रैन्स कर सरकार को आगाह किया कि आगामी दो माह में सडक निर्माण का कार्य शुरु नहीं होता है तो ग्रामीण लोक सभा चुनावो ंका बहिष्कार करने को मजबूर हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत के अधीन वर्ष 2012-13 में जिला योजना के तहत सेम-डुंग्री मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ था मगर तब से लेकर अभी तक मोटर मार्ग निर्माण की कार्यवाही शुरु नहीं हो पायी है साथ ही वर्ष 2018 में पीएमजीएसवाई के तहत दरमोला-डंुग्री मोटर मार्ग को स्वीकृति मिली और सडक निर्माण के लिए 2 करोड 95 लाख रुपये की स्वीकृति भी प्राप्त हुई मगर मार्ग पर भू सर्वेक्षण के अतिरिक्त अभी तक कुछ भी कार्य आगे नहीं बड पाया है।

सडक निर्माण संधर्ष समिति के अध्यक्ष कृष्णानन्द डिमरी ने बताया कि ग्रामीण लम्बे समय से अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अपनी मांगों के पक्ष में लगातार पत्राचार कर रहे हैं और कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं मगर अधिकारी लम्बे समय से मोटर मार्ग निर्माण की फाइलों को दबाये बैठे हैं जिससे मजबूर होकर ग्रामीणों को चुनाव बहिष्कार का निर्णय लेना पड रहा है।

सरकार भले ही जीरो टाॅलरेन्श की बात कर रही है मगर क्षेत्रों में अधिकारियों की मनमर्जी के आगे किसी की भी नहीं चल रही है यही कारण है विकास योजनाओं की फाइलों का धरातलीकरण नहीं हो पा रहा है और जनता को विवश होकर अपने संवैधानिक अधिकारों को समाप्त करने के लिए मजबूर होना पड रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग में बन सकता है प्रदेश का सबसे लम्बा टनल, भारत सरकार ने दी स्वीकृति

यह खबर भी पढ़ें-अतिक्रमण को लेकर भारतीय किसान यूनियन और संतो की प्रेसवार्ता

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

31565

You may also like