भारत विकास परिषद देवभूमि द्वारा हरिद्वार के इस स्कूल को लिया गया गोद

February 2, 2019 | samvaad365

भारत विकास परिषद् देवभूमि शाखा द्वारा हरिद्वार के ब्रह्मपुरी के स्कूल को गोद लिया गया , भारत विकास परिषद की यह शाखा स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, भ्रूणहत्या रोकने तथा जन-धन योजना इत्यादि विषय को लेकर हरिद्वार में कई समाजिक कार्य कर चुकी है  परिषद की  अध्यक्ष  ने कहा कि हमने आज ये स्कूल गोद लिया है यहां बच्चे ठण्ड में जमीन के फर्श पर पढ़ाई कर रहे थे आज हमने 10 बेंच चेयर दी हैं अब यहां की और जो भी दिक्क़ते होंगी उसको भी समय समय पर निस्तारण किया जायगा इसके साथ साथ बच्चो बताया जा रहा है की वे अपने आसपास गंदगी न फैलाएं।

घरों को साफ-सुथरा रखें, साफ कपड़े पहने यदि किसी प्रकार की पाठ्य सामग्री की जरूरत है तो परिषद को बताया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि परिषद के सदस्य सप्ताह में दो या तीन  स्कूल में आकर बच्चों की समस्याओं को जानेंगे व उनका हल करवाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को रूची अनुसार विषय चुनने के बारे में उनकी रूचि देख कर विषय दिए जायेंगे वहीं मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य ने परिषद् का धन्यवाद दिया और कहा की अब बच्चे नीचे नहीं ऊपर बैठ कर पढ़ाई कर सकेंगे !  सचिव अनुराग कौशिक ने कहा कि जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की जाएगी। भारत विकास परिषद सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर कार्य करता है।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग में बन सकता है प्रदेश का सबसे लम्बा टनल, भारत सरकार ने दी स्वीकृति

यह खबर भी पढ़ें-बजट पर बोले पूर्व सीएम डॉ0 निशंक “ऐतिहासिक बजट में हर वर्ग की भागीदारी”

हरिद्वार/नरेश तोमर

31572

You may also like