‘म्यर मैत’ अभियान के तहत खटीमा पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत

January 22, 2019 | samvaad365

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सूबे में चला  रहे “म्यर मैत”अभियान के तहत मंगलवार को खटीमा पहुँचे जहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए अपने अभियान के बारे में बताया। म्यर मैत अभियान के बारे में बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि म्यर मैत का मतलब मेरा उत्तराखण्ड कैसा है उसकी जैव विभितता,उसकी सांस्कृतिक ,खान पान रहन सहन उनको फोकस में रख प्रदेश में एक ऐसा दबाव ग्रुप पैदा करना जो इन चीजों को आगे बढ़ाए।

वही हरीश रावत ने वर्तमान सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि उनकी सरकार में जहां प्रदेश की इन सभी बातों को आगे बढ़ाने का काम किया गया था लेकिन वर्तमान में उनकी सरकार के सारे कार्य रुक से गए है। इसलिए वह प्रदेश की सँस्कृति, रहन सहन,खान पान व उत्तराखण्ड की सभी पुरातन संस्कृति को जीवित रखने व उसे आगे बढ़ाने के लिए “म्यर मैत” अभियान के तहत पूरे प्रदेश में घूम इस अभियान को लेकर भृमण कर रहा हूँ। अभी खटीमा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चम्पावत जिले के टनकपुर में इसी अभियान के तहत जनसभा व जिले में अन्य स्थानों पर भ्रमण करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें-विकासनगर में अपहरण के बाद हत्या का मामला गरमाया, हालात बेकाबू, पथराव, लाठीचार्ज

यह खबर भी पढ़ें- सही साबित हुई मौसम विभाग की चेतावनी, पहाड़ी इलाकों में जमकर हो रही है बर्फबारी

खटीमा/दीपक चंद्रा

30601

You may also like