सही साबित हुई मौसम विभाग की चेतावनी, पहाड़ी इलाकों में जमकर हो रही है बर्फबारी

January 22, 2019 | samvaad365

देहरादून मौसम विभाग की चेतवानी सटीक साबित हुई, जिले में कपकोट ब्लॉक के उच्च इलाकों पिंडर घाटी के ऊपरी क्षेत्रो में बदियाकोट, झूनी, खलझुनी, गोगिना,धुर, विनायक, कर्मी, कुँवारी, बोरबलड़ा, सुराग, वाछम, खाती,शामा,लिती,गोगिना,किमु ,धरमघर,बास्टि,कमेडीदेवी, कौशानी,इलाकों में 1-4इंच के करीब बर्फबारी  हुई है।

बर्फबारी के बाद पूरे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घाटी के इलाकों में बागेश्वर,गरुड़,कफलिग़ैर,कपकोट में जमकर हो रही बारिश। जिससे ठंड बढ़ गई। बागेश्वर, कपकोट ब्लॉक् में बर्फबारी के चलते रेखारी- वाछम, शामा-लीती गोगिना मोटर मार्ग बन्द हो गया है। इन इलाकों के दर्जनों ग्रामों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा।

वहीं उत्तरायणी मेले में बाहर से आये हुए व्यापारियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। कई व्यापारियों का तेज बारिश के चलते सामान भीग चुका है। ज़िला प्रशासन ने नदी किनारे लगी दूकानों को सुरक्षा की दृष्टि से हटवाया नगर पालिका ने अलाव की व्यवस्था। वहीं उक्त क्षेत्रों में लगातार जिला प्रशासन नज़र बनाये हुए है।

यह खबर भी पढ़ें-विकासनगर में अपहरण के बाद हत्या का मामला गरमाया, हालात बेकाबू, पथराव, लाठीचार्ज

यह खबर भी पढ़ें-खटीमा में किसानों ने किया एसडीएम का घेराव

बागेश्वर/हिमांशु गढ़िया

30579

You may also like