पंचतत्व में विलीन हुई पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

August 7, 2019 | samvaad365

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो चुका है। दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में सुषमा का अंतिम संस्कार किया गया। सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की। उनके साथ सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल मौजूद रहे। अंतिम संस्कार के समय उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ठ आडवाणी, पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। 67 वर्षिय सुषमा स्वराज का निधन मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। उन्होंने अपनी अंतिम सांस दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया।

यह खबर भी पढ़ें-बीजेपी मुख्यालय में सुषमा के अंतिम दर्शन, तीन बजे के बाद होगा अंतिम संस्कार

संवाद365/काजल

40127

You may also like