पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार पर अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर साधा निशाना

June 27, 2022 | samvaad365

कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने आज अग्नीपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने इसे युवाओं के साथ धोखा बताया है।

उन्होंने कहा कि यह पहली बार होगा कि स्वतंत्र भारत में दो अलग सैनिक अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हमारे भारत की सर्वोच्च और पवित्र संस्था है लेकिन अग्नीपथ योजना राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने इस योजना को राजनीतिक कार्यक्रम बताया है। उन्होंने कई योजना युवाओं के लिए बिल्कुल सही नहीं है क्योंकि 3 वर्ष पहले हजारों की संख्या में युवाओं ने सेना में भर्ती होने के लिए आवेदन भरे थे, उन्होंने दौड़ में भाग लिया और मेडिकल व दौड़ में पास हो गए लेकिन लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। अब नए सिरे से प्रक्रिया आरंभ की गई है। ऐसे में वह युवा जो दौड़ और शारीरिक मापदंडों में पास हो गए थे उनके साथ यह धोखा किया गया है मानवेंद्र सिंह का कहना है कि सरकार को आर्मी कल्चर से भय है ऐसे में सरकार सेना में नियंत्रण चाहती है और इसके लिए सरकार सेना की संख्या कम करना चाह रही है। सरकार ने इस बात को स्वयं स्वीकार किया है कि हम लड़ने लायक नहीं है इसलिए कटौती की जा रही है।

संवाद 365, संदीप रावत 

यह भी पढ़ें- देहरादून: अवैध रूप से खनन सामग्री ले जा रहे हैं ट्रकों को किया सीज

77671

You may also like