हल्द्वानी : कांग्रेस के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित जोशी ने की दावेदारी, कहा इस बार परिवारवाद को छोड़कर पार्टी को देना होगा टिकट

November 16, 2021 | samvaad365

2022 विधानसभा चुनाव नजदीक है जिसको लेकर पार्टी चुनाव को लेकर जोरों शोरों से तैयारी कर रही है तो वही टिकट की दावेदारी को लेकर दावेदारों ने भी अपनी ताल ठोकना शुरू कर दिया है । वहीं कांग्रेस की और से हल्द्वानी विधानसभा की बात करें तो स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद इस सीट में कांग्रेस के लिए अब दावेदारों को चुनना मुश्किल हो गया है क्योंकि दावेदारों के लिस्ट में इजाफा होते जा रहा है इसी क्रम में कांग्रेस मैं कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे कार्यकर्ताओं ने भी अपनी दावेदारी को पेश करना शुरू कर दिया है ।वही पूर्व दर्जा राज्यमंत्री वह कांग्रेस वरिष्ठ नेता ललित जोशी ने भी हल्द्वानी सीट से कांग्रेस की ओर से अपनी दावेदारी पेश की है ललित जोशी ने कहा कि हर कार्यकर्ता को अधिकार है की वह अपनी दावेदारी हाई कमान के सामने रख सकता है , वहीं इसी क्रम में मैंने भी अपनी दावेदारी रखी है क्योंकि छात्र संघ से मैं लगातार राजनीति करते आया हूं कई सालों से कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते आया हूं इसलिए मेरी दावेदारी स्वभाविक है ।

 

वहीं उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस परिवारवाद को छोड़ अन्य व्यक्ति को टिकट देगी तो हल्द्वानी में कांग्रेस की स्थिति बेहतर होगी क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि परिवारवाद को ही बढ़ावा दिया जाता है अगर कांग्रेस इस ओर ध्यान ना दे कर कुछ नया सोचेगी तो एक अच्छा और बेहतर परिणाम हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस को देखने को मिलेगा साथ ही ललित जोशी ने कहा कि कांग्रेस मेरे अलावा अगर किसी और को टिकट देती है तो वह उनके साथ खड़े होंगे लेकिन परिवारवाद के साथ वहां खड़े नजर नहीं आएंगे क्योंकि कई बार परिवारवाद को बढ़ावा दिए जाने से कांग्रेस को नुकसान भी उठाना पड़ा है अब मैं मेरा भी दो बार टिकट कटा है लेकिन उसके बावजूद भी मैंने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है और आगे भी देता रहूंगा लेकिन मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस हाईकमान इस बार अलग सोचेगा और अन्य व्यक्ति को कांग्रेस से उम्मीदवार बनाएगा ।

संवाद365,डेस्क

69054

You may also like