हरक सिंह बोले अब मिल रहा सुकून, कांग्रेस में जाऊंगा बनेगी सरकार, बीजेपी ने नहीं करने दिए मुझे कई काम

January 17, 2022 | samvaad365

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से तत्काल हटाए जाने को लेकर भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद ने इसका आदेश भी देर रात जारी कर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल से हरक को तत्काल पद से हटाए जाने का प्रस्ताव किया था। हरक सिंह के पास वन पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, श्रम, कौशल विकास एवं सेवायोजन, आयुष व आयुष शिक्षा तथा ऊर्जा विभाग थे ।

वहीं भाजपा से निष्कासित किए जाने पर हरक सिंह रावत ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है। मैं अब कांग्रेस से बातचीत करूंगा और मैं कांग्रेस में ही जाऊंगा। इसके अलावा किसी पार्टी में नहीं जाऊंगा। बिना शामिल हुए भी मैं कांग्रेस के लिए काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में अगर नहीं आया होता तो बीजेपी को चार साल पहले ही छोड़ देता। मुझे कोई मंत्री पद का शौक नहीं है। मैं सिर्फ काम करना चाहता था। मैं अब कांग्रेस पार्टी से बात करूंगा। उन्होनें भाजपा पर ये भी आरोप लगाया कि उन्हें बीजेपी ने कई काम नहीं करने दिए जो मैं जनता के लिए करना चाहता था लेकिन अब सुकून मिल रहा है । वहीं उन्होनें ये भी कहा कि मुझे पार्टी ने हमेशा सम्मान दिया है इसलिए में दिल से उनका आभारी हूं।

वहीं उन्होनें कहा कि सोशल मीडिया पर चले एक मनगढ़ंत समाचार को आधार बनाकर उन्होंने इतना बड़ा निर्णय ले लिया जबकि मेरे सबसे अच्छे संबंध थे। उन्होंने मुझसे बिना बात किए हुए इतना बड़ा निर्णय ले लिया। मुझे लगता है कि विनाश काले विपरीत बुद्धि।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –सीएम धामी ने हरक सिंह रावत को बीजेपी से हटाया, राज्यपाल ने लगाई मुहर ,कांग्रेस में होंगे बहु अनुकृति सहित शामिल

71545

You may also like