हरिद्वार: इंद्रलोक कॉलोनी के साथ हुआ छल, नहीं मिल रही सुविधाएं

June 22, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई इंद्रलोक कॉलोनी मे लोग बदहाली के आंसू रो रहे हैं आपको बता दें कि प्राधिकरण द्वारा अब तक की सबसे महंगी कॉलोनी है इंद्रलोक । वहीं सुविधाओं के नाम पर प्राधिकरण ने लोगों के साथ धोखा किया है जिसके चलते स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रस्ताव द्वारा कहा गया है कि प्राधिकरण द्वारा कोई भी कॉलोनी काटने से पूर्व वहां सारी सुख सुविधाएं देना उसकी जिम्मेदारी होती है, लेकिन प्राधिकरण की अनदेखी के कारण लोग वहां रहने को मजबूर हैं जबकि लोगों ने कई बार विभाग को अधिकारियों से सीवर की समस्या के बारे में अवगत कराया जा चुका है। सीवर की समस्या को लेकर लोगों ने बताया कि पाइपलाइन तो डाली हुई है लेकिन उसका किसी भी सीवरेज में कनेक्शन न होने से वह चौक हो गई है। जिससे कॉलोनी में बदबू के साथ-साथ मक्खी मच्छर कॉकरोच आदि से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है।

उत्तराखंड की छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी के लिए क्लिक करें संवाद365 के यूट्यूब चैनल पर 

शुक्रवार को योग दिवस के मौके पर जहां सब लोग योग कर रहे थे वहीं कॉलोनी के लोग गंदगी और बदबू में योग से मरहूम नजर आ रहे थे। कॉलोनी निवासी प्रेमचंद सैनी का कहना है कि हरिद्वार विकास प्राधिकरण पैसे छापने की मशीन बन चुका है सारे अधिकारी भ्रष्ट हैं बिना पैसे के लेन-देन के वहां कोई पत्ता तक नहीं हिलता। यहां महंगे अलॉटमेंट के बावजूद हमारा कोई सुनने वाला नहीं है। प्राधिकरण के अधिकारी का कहना है कि इस पर जल्द कोई रास्ता निकाला जायेगा। इसी को लेकर नवनिर्वाचित शिवालिकनगर के चैयरमेन का कहना है की हमने प्राधिकरण के अधिकारियों के संज्ञान में ये समस्या बताई थी जिसकी पूरी जिम्मेदारी अधिकारियों की ही है वहीं हम जल्द और क्षेत्रों के साथ-साथ इस इंद्रलोक कॉलोनी पर भी विचार किया जायगा।

यह खबर भी पढ़ें-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहुंचे पौड़ी, ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊ के साथ किया स्वागत

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: 5 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने किया योग

संवाद365/नरेश तोमर 

38737

You may also like