हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा 2022 चुनाव की तैयारी तेज़, सैंकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन 

August 23, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: 2022 में होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं, इस कड़ी में आज हरिद्वार नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। भूपतवाला स्थित राधा कृष्ण धाम में आज सभी युवाओं को सतपाल ब्रह्मचारी सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शामिल कराया। वर्तमान में सभी कांग्रेसियों के साथ साथ सतपाल ब्रह्मचारी भी पूरी तरह से चुनावी मोड़ में नजर आ रहे हैं।

इससे पहले उन्होंने मध्य हरिद्वार में अपना जनसंपर्क कार्यालय खोलकर इस बात के संकेत दे दिए थे उसके बाद सतपाल ब्रह्मचारी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के साथ दिन में टॉर्च लेकर मदन कौशिक पर हमलावर होते हुए उनके विकास कार्यों को ढूंढते घूम रहे थे। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल ने कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और हरिद्वार में भी विकास विरोधी मानसिकता वालों का सफाया होने जा रहा है। उन्होंने स्थानीय विधायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 18 सालों से स्थानीय विधायक ने कोई भी ऐसा कार्य हरिद्वार नगर में नहीं कराया जिससे नगरवासियों को कोई भी लाभ हो। उन्होंने पिछले 18 वर्षों में सिर्फ अपना और अपने परिवार जनों का ही विकास किया है।

यह खबर भी पढ़ें-कोटद्वार: कोरोना वॉरियर्स की बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता, वॉरियर्स को बांटी गई आयुष रक्षा किट

संवाद365/नरेश तोमर 

53464

You may also like