महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर क्या बोले हरीश रावत…?

November 25, 2019 | samvaad365

देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को सत्ता का नग्न रूप करार दिया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय सत्ता ने गवर्नर के पद का जो दुरुपयोग किया है, वह भारतीय लोकतंत्र के लिए चिंता की बात है. साथ ही उन्होने कहा कि आज न्याय संविधान सभी चीजों की परीक्षा है. आज लोकतंत्र की कठिन घडी है और मुझे विश्वास है कि जिसतरह से न्यायपालिका ने उत्तराखंड में लोकतंत्र की रक्षा की थी उसी तरह महाराष्ट्र मे भी लोकतंत्र की रक्षा होगी. वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने महाराष्ट्र में चल रहे घटनाक्रम पर कहा कि इस पूरे मामले पर थोडा इंतजार करना चाहिए और जो भी होगा अच्छा होगा.

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग में सनसनीखेज मामला… पति पर लगे पत्नी को जलाने के आरोप

यह खबर भी पढ़ें-टीएचडीसी को बेचने पर किशोर की कड़ी प्रतिक्रिया… पढ़ें पूरी खबर

संवाद365/किशोर रावत

43767

You may also like