हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा में गांधी और सुभाष चंद्र बोस की झलक दिखती है-धस्माना

April 25, 2020 | samvaad365

पूर्व मुख्यमंत्री और हिमालय पुत्र के नाम से जाने वाले हेमवती नंदन बहुगुणा की 101वें जयंती के अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने देहरादून के घण्टाघर स्थित बहुगुणा काम्प्लेक्स में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.  इस मौके पर सूर्यकांत धस्माना ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हेमवती नदंन बहुगुणा का व्यक्तित्व का अगर अध्ययन किया जाए तो उसमें गांधी के अहिंसा गरीबों वंचितों शोषितों के लिए एक विशेष चिंता व मुसीबतों व कठिनाईयों तथा कभी न हार मानने वाली नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के संघर्ष की झलक मिलती है. इसके साथ ही उन्होने कहा कि बेशक बहुगुणा भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन सके लेकिन सत्तर और अस्सी के दो दशकों की भारतीय राजनीति उनके इर्द गिर्द घूमती रही. धस्माना ने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा उनके राजनीतिक गुरु थे.उनके बनाए गए राजनीति के सिद्धांत पर आज भी हम कार्यरत हैं.

अमित गुसांई,  देहरादून

 

48967

You may also like