कोरोना संकट: ऋषिकेश एम्स का एक नर्सिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

April 26, 2020 | samvaad365

ऋषिकेश: ऋषिकेश क्षेत्र में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। ऋषिकेश एम्स के एक नर्सिंग स्टाफ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। पॉजिटिव मरीज ऋषिकेश क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है। सूचना मिलने के बाद से एम्स में अफरा-तफरी का माहौल है। मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से एम्स और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हरीश मोहन थपलियाल  ने इस मामले की पुष्टि की। मामले के सामने आतो ही एम्स प्रशासन ने तमाम अधिकारी व कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। प्रशासन ने मरीज के संपर्क में आने वाले तमाम लोगों को सामने आकर जांच कराने के निर्देश दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

यह खबर भी पढ़ें-हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा में गांधी और सुभाष चंद्र बोस की झलक दिखती है-धस्माना

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: गरीबों की मदद कर रही हैं संस्थाएं… प्रतिदिन लोगों को भेजा जा रहा है राशन

संवाद365/हेमवती नंदन भट्ट

48973

You may also like