केंद्रीय गृह मंत्री किरेन रिजिजू का दो दिवसीय दौरा हुआ समाप्त, जानिए अहम बातें

January 30, 2019 | samvaad365

चमोली के औली आईटीबीपी के माउंटेन ट्रैनिंग सेंटर में हिमबीरो का हौसला अफजाई करने  दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू बुधवार को जोशीमठ सेना के हेलीपेड से बीएसएफ के विशेष चॉपर द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है ।

बीते मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजेजू औली में बर्फ के बीच कमांडो ट्रेनिंग ले रहे आईटीबीपी के हिमबीरो से मिलने और चीन -तिब्बत सीमा का निरक्षण करने अपने 2 दिवासीय दौरे पर औली स्थित आईटीबीपी के पर्वतारोहण प्रशिक्षण केंद्र औली पहुंचे थे ।

इस दौरान उन्होंने औली पहुँच कर जवानो से मिलकर -15 डिग्री की ठंड में ट्रैनिंग ले रहे हिमबीरो के हौसले की तारीफ की साथ ही उन्होंने औली में बर्फ के बीच स्कीइंग कर ,स्नो स्कूटर खुद ड्राईव कर बर्फवारी का लुफ्त भी उठाया,आज सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से केंद्रीय राज्य मंत्री किरेन रिजिजु जवानो का हालचाल जानने भारत -तिब्बत की सीमा पर स्थित सेना की रिमखिम पोस्ट पर पहुंचे जंहा पर कि उन्होंने जवानो के साथ आधे घंटे का समय बिताकर रिमखिम सीमा क्षेत्र में चीन के सैनिकों द्वारा पूर्व में हुई घुसपैठ को लेकर जानकारी ली।जिसके बाद दोपहर 12 बजे जोशीमठ हेलीपेट पर पहुंचने उन्होंने सेना और आईटीबीपी के उच्चाधिकारियो से मुलाकात कर साढ़े बारह बजे बीएसएफ के चॉपर से वह दिल्ली के लिए निकल गए।

यह खबर भी पढ़ें-धनौल्टी में लोक विधाओं के जौनपुर महोत्सव के दूसरे दिन दिखा अनोखा संस्कृति का रंग

यह खबर भी पढ़ें- बागेश्वर लोकसभा चुनावों को लेकर बढ़ी सरगर्मी, बीजेपी ने कसी कमर

चमोली/पुष्कर नेगी

31290

You may also like