एम्स ऋषिकेश की ओर से आयोजित किया गया सर्विक्स कैंसर जनजागरूकता अभियान

January 30, 2019 | samvaad365

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश की ओर से आयोजित सर्विक्स कैंसर जनजागरूकता अभियान के तहत संस्थान की टीम ने हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं व महिला शिक्षकों को इससे जुड़ी जरूरी जानकारियां दी गई। विधिवत शुरू हो गया।

चिकित्सकों ने बताया कि वर्ष 2018 में देश में कैंसर ग्रसित कुल महिलाओं के 16.5 प्रतिशत सर्विक्स कैंसर से ग्रस्त रहीं। एम्स के स्त्री रोग विभाग की ओर से आयोजित जनजागरूकता मुहिम के तहत अपने संदेश में निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि सर्विक्स कैंसर महिलाओं को होने वाले कैंसर में दूसरा सर्वाधिक पाया जाने वाला कैंसर है। उन्होंने इस कैंसर की रोकथाम के उपाय होने के बावजूद जागरूकता के अभाव में देश में इस रोग से ग्रस्त महिलाओं की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि यही एक ऐसा कैंसर है जिसकी रोकथाम को वैक्सीन उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि यदि कोई महिला सर्विक्स कैंसर से ग्रस्त हो भी जाए तो रोग को शुरुआती दौर में आसानी से पकड़ा जा सकता है और शत प्रतिशत उपचार किया जा सकता है। एम्स निदेशक प्रो.रवि कांत ने बताया कि इस कैंसर का शतप्रतिशत उपचार संभव है। उन्होंने बताया कि महिलाओं में संभोग के बाद योनी से खून का आना, दो माहवारी के बीच में योनिद्वार से रक्तस्राव होना या वह महिलाएं जिनको मीनोपॉस हो चुका है उनको योनिद्वार से खून का स्राव होना आदि इस कैंसर के प्रमुख लक्षण हैं। गाइनी विभागाध्यक्ष डा.जया चतुर्वेदी व वरिष्ठ चिकित्सक डा. शशि प्रतीक ने बताया कि यदि लड़कियों को किशोरावस्था में एचपीबी वेक्सीन लगा दिया जाए तो उनमें सर्विक्स कैंसर की आशंका समाप्त हो जाती है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को सर्विक्स कैंसर का पता लगाने के लिए पैपिस्मियर टेस्ट अवश्य करा लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह कैंसर ह्यूमेन पैपिलोमा नामक वायरस के कारण होता है,जिसे एचपीबी वेक्सीन से समाप्त किया जा सकता है। इस दौरान छात्राओं व शिक्षकों को व्याख्यान और स्लाइड शो के जरिए सर्विक्स कैंसर के लक्षण और उससे बचाव के उपाय बताए। इस मौके पर डा.अनुपमा बहादुर,डा.किरन,डा. देवाशीष दास, विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम रानी शर्मा, मंजू बडोला, संध्या गुप्ता, ममता राजपूत, पिंकी नेगी, पूजा गौड़,निधि मौर्य आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-धनौल्टी में लोक विधाओं के जौनपुर महोत्सव के दूसरे दिन दिखा अनोखा संस्कृति का रंग

यह खबर भी पढ़ें-केंद्रीय गृह मंत्री किरेन रिजिजू का दो दिवसीय दौरा हुआ समाप्त, जानिए अहम बातें

ऋषिकेश/हेमवती नन्दन भट्ट (हेमू)

31295

You may also like